लखीसराय, दिसम्बर 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जनता दल यूनाइटेड के द्वारा शुक्रवार को कार्यकर्ता आभार-सम्मान समारोह सह सदस्यता अभियान समीक्षा बैठक का आयोजन अंबेडकर सभागार में किया गया। जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ चंदेश्वर चंद्रवंशी शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जो प्यार, सम्मान और समर्थन जनता से मिल रहा है, वह उनके निरंतर विकास कार्यों का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण सदस्यता अभियान है, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को पूरी सक्रियता के साथ भाग लेना चाहिए। यह अभियान पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का क...