पटना, जनवरी 10 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान की सफलता के लिए जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने को कहा है। वे शनिवार को शनिवार को जदयू के महासदस्यता अभियान 2025-28 की समीक्षा कर रहे थे। इस क्रम में उन्होंने दो चरणों में पार्टी की वर्चुअल बैठकें आयोजित की गईं। प्रथम चरण की बैठक में सांसदगण, विधायक-विधानपार्षद, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष, कार्यकारी जिलाध्यक्ष व नगर अध्यक्ष वर्चुअल माध्यम से जुड़े। दूसरे चरण की बैठक में विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षगण एवं पार्टी के प्रमुख नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि विधानसभा चुनाव के समय जो लोग पार्टी-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे, उन्हें किसी भी परिस्थिति में सदस्यता प...