लखीमपुरखीरी, सितम्बर 2 -- लखीमपुर, संवाददाता। कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ और भाजपा विधायक योगेश वर्मा के साथ हुई नोंकझोंक के मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष में पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में सदर विधायक योगेश वर्मा समेत चार भाजपा नेताओं को नामजद किया गया है। जबकि करीब 50 लोग अज्ञात में हैं। हालांकि अभी तक केस नहीं हुआ है। पुलिस जांच की बात कह रही है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की सुबह उनके कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर वीरेंद्र कश्यप अपना काम कर रहे थे। तभी सुबह करीब पौने बजे पारुल गुप्ता, रश्मि गुप्ता ज्योति शुक्ला और आशीष गुप्ता करीब 50 लोगों के साथ भाजपा का झंडा लेकर उनके कार्यालय में घुस आए। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को गालियां देते हुए तोड़फोड़ कर दी। महापुरुषों की तस्वीरें, कंप्य...