हजारीबाग, दिसम्बर 24 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। हज़ारीबाग़ शहर के ओमपुरी वार्ड संख्या‌12 में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का मंगलवार को सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने‌‌ शिलान्यास किया। यह सड़क विधायक मद से निर्मित की जाएगी। वर्षों से आवागमन की समस्या झेल रहे स्थानीय नागरिकों के लिए यह सड़क अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी और क्षेत्र में सुचारु एवं सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित होगी।इस मौके पर विधायक ने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का सशक्त विस्तार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मजबूत और टिकाऊ सड़कें न केवल दैनिक जीवन को आसान बनाती हैं, बल्कि व्यापार, शिक्षा और आपात सेवाओं को भी बेहतर बनाती हैं, जिससे समग्र विकास को बल मिलता है।उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि हज़ारीबाग़ को एक सुव्यवस्थित, विकसित और सुविधासंपन्न शहर के रू...