पूर्णिया, सितम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा विधायक विजय खेमका ने लिया। कार्यक्रम स्थल गुलाबबाग जीरो माइल शीशाबाड़ी एसएसबी कैंप मैदान पर सारी व्यवस्थाएं व्यवस्थित और सक्रियता से पूरी की जा रही हैं। पूरा शहर सज-धज कर तैयार है। हर कोई अपने यशस्वी प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को आतुर है। विधायक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे तथा अनेक बड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके लिए पूर्णिया की जनता उत्साहित है और प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए तैयार है। सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री की यह रैली ऐतिहासिक होगी। जिसम...