उरई, जनवरी 24 -- जालौन। श्रीबाराहीं देवी मेला नगर व क्षेत्र की धरोहर है। जब तक श्रीबाराही देवी माता मंदिर व बाबा की मजार सुरक्षित है तब तक यह आयोजन चलता रहेगा। इस ऐतिहासिक मेले का आयोजन भव्य तरीके से होना चाहिए। यह बात सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने श्रीबाराहीं देवी मेला व विकास प्रदर्शनी के शुभारंभ पर कही। नगर का ऐतिहासिक व हिंदू, मुस्लिम एकता का प्रतीक श्रीबाराहीं देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ शनिवार को किया गया। मेला का शुभारंभ होने के बाद मंच पर का मां सरस्वती मां की पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि यह मेला नगर व क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर है। नगर व क्षेत्र की जनता न सिर्फ मेले में खरीदारी करती है। बल्कि यहां होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों व व्याप...