सुल्तानपुर, अक्टूबर 3 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। सड़क हादसे से सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय बाल बाल बच गए। मोतिगरपुर विकास क्षेत्र के मुजाहना गांव के पास गुरुवार की देर शाम सदर विधायक का वाहन नीलगाय से टकरा गया। हादसा इतना अचानक हुआ कि कार अनियंत्रित होते-होते बची। गनीमत रही कि ईयर बैग खुलने से विधायक समेत वाहन में मौजूद सभी लोग सुरक्षित रहे। लखनऊ-बलिया हाईवे पर स्थित पांडेयबाबा मेले से देरशाम दुर्गा महोत्सव मे शामिल होने के लिए कादीपुर की ओर जा रहे थे, तभी हाईवे मुजाहना गांव के पास कफिला पहुंचा था कि सड़क पर अचानक नीलगाय आ गई और गाडी से टकरा गया। अचानक हुई घटना मे चार पहिया गाड़ी का ईयर बैग खुल गया। उसमे सवार विधायक राजप्रसाद उपाध्याय, प्रतिनिधि गुड्ड उपाध्याय, गनर के साथ अन्य लोग सुरक्षित बच गये । दुर्घटना की खबर मिलते हैं ब्लॉक प्रमुख ...