अररिया, जनवरी 25 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। शनिवार को सदर रोड स्थित निर्मल शु स्टोर के समीप बने लगभग दो फीट ऊंचे ब्रेकर के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आये। धरना व प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई। मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और शहरवासी धरना पर बैठे नजर आए। इसके कारण करीब पांच घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों ने मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी, स्थायी समिति तथा पूर्व विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी की। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मूलचंद गोलछा ने कहा कि मामला न्यायालय में लंबित होने के बावजूद गलत तरीके से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं चेंबर के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने नगर प्रशासन को आज तक का सबसे बेकार बताते हुए आक्रोश जताया। वहीं आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आदर्श गोयल, इं...