सीतामढ़ी, जनवरी 17 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल सीतामढ़ी में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण गतिविधियों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अस्पताल में जहां इलाज और नई स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में प्रयास की जा रही है, वहीं जिला स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने में भी सदर अस्पताल की भूमिका बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के चिकित्सक जिला स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें सुरक्षित प्रसव सहायक प्रशिक्षण, नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम तथा नवजात एवं बाल्यावस्था रोग प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण शामिल हैं। इन प्रशिक्षणों के माध्यम से जिले के नर्सिंग कर्मियों और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रसव, नवजात देखभाल और बच...