गुड़गांव, सितम्बर 16 -- गुरुग्राम। रविवार देर रात गुरुग्राम के सदर बाजार की प्लास्टिक वाली गली में एक तीन मंजिला दुकान में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर तो पहुंचीं। मौके पर विधायक मुकेश शर्मा भी पहुंचे। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि दुकान की दूसरी व तीसरी मंजिल पर रखा सामान पूरी तरह से जल गया। दरअसल, दो गाड़ियों की सीढ़ियां जाम होने की वजह से नहीं खुल पाईं और एक गाड़ी का पाइप भी फटा हुआ था। इस वजह से करीब 20 से 25 मिनट तक पानी नहीं निकल पाया, जिससे आग और फैल गई। लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सूचना मिलने के 45 मिनट बाद मौके पर पहुंचीं, और उसके बाद भी ये खामियां सामने आईं। लोगों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा दमकल विभाग की इस लापरवाही से नाराज दुकानदारों ...