शाहजहांपुर, जनवरी 13 -- जलालाबाद, संवाददाता। जलालाबाद सदर बाजार में मंगलवार को एक अधिवक्ता से अभद्रता का मामला सामने आया। घटना अश्वनी चौराहे के पास की है, जहां एक दुकानदार के बेटे ने मामूली कहासुनी के बाद अधिवक्ता से अभद्र व्यवहार किया। घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एकत्र होकर जलालाबाद कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। नगर के मोहल्ला रमजान नगर निवासी अधिवक्ता अंकित शुक्ला मंगलवार को पत्नी की दवा लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सदर बाजार में सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाए बैठे दुकानदार के बेटे से उनकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसके बाद दुकानदार के बेटे ने अधिवक्ता से अभद्रता की। घटना की जानकारी मिलने पर अधिवक्ता तहसील पहुंचे और अन्य वकीलों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद कई अधिवक्ता कोतवाली पहुंचे। अधिवक्ताओं का आरोप है कि स...