छपरा, अगस्त 27 -- डोरीगंज। एक संवाददाता छपरा में गंगा नदी ने एक बार फिर रौद्र रूप धारण कर लिया है। लगातार बढ़ते जलस्तर ने क्षेत्र के कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। सदर प्रखंड के दियारा की रायपुर विंदगावां,कोटवापट्टी रामपुर, बड़हरा महाजी,चिरांद पंचायत की दलित महादलित बस्ती, नेहाला टोला समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरांद के आसपास में पानी भर गया है। इससे डॉक्टरों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही है। बाढ़ के कारण कई गांवों का संपर्क बाहरी दुनिया से टूट गया है। पिछले दो दिनों से गंगा के जलस्तर में तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे कई गांवों में जलभराव और तेज़ कटान की समस्या सामने आ रही है। बाढ़ से फसलें जलमग्न सैकड़ों बीघा फसलें पहले बाढ़ की भेंट चढ गई हैं । खेतों में खड़ी धान, मक्क...