बक्सर, सितम्बर 15 -- पहुंचे बीडीओ ग्रामीणों से चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील हुई कर्मियों को मतदान केंद्र की कमियों को दूर करने का निर्देश बक्सर, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के दलसागर, बरूना एवं बोक्सा पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 147 प्राथमिक विद्यालय दलसागर, बालपर (दक्षिणी भाग) 148 प्राथमिक विद्यालय दलसागर बालपर (पूर्वी भाग) 239 हल्का गोदाम बोक्सा 245, मध्य विद्यालय बोक्सा, 249 पैक्स गोदाम बरूना (उत्तरी भाग) 250 पैक्स गोदाम बरूना का सदर बीडीओ साधु शरण पांडेय द्वारा एएमएफ की जांच की गई। इसके बाद संबंधित कर्मियों को एएमएफ की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वहीं, बक्सर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड में आने वाले मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का सदर बीडीओ ने निरीक्षण किया। इस क्रम में बीडीओ ने ग्रामीणों से ...