किशनगंज, जुलाई 14 -- किशनगंज, संवाददाता। सदर थाना की पुलिस ने कृषि विभाग के सहयोग से शुक्रवार की शाम लहरा चौक के पास एक ट्रैक्टर से अवैध रूप से ले जाया जा रहा खाद जब्त किया है।खाद के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।ट्रैक्टर पर कुल 150 बोरी खाद लोड था।जिसमें 100 बोरी यूरिया व 50 बोरी डीएपी लोड था।मामले में एसडीएम व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर उर्वरक निरीक्षक मंजर अनीश के बयान पर सदर थाने में ट्रैक्टर चालक सहित दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सदर थाना की पुलिस शुक्रवार को गश्त लगा रही थी।तभी लहरा चौक के पास खाद लोड ट्रैक्टर गुजर रही थी।आशंका होने पर ट्रैक्टर को रुकवाया गया।जिसे जांच के लिए थाना पाया गया।इसकी सूचना विभाग को दी गई।जांच करने पर यह पाया गया की ट्रैक्टर पर लोड खाद को बंगा...