मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के नये भवन के लिए भेल कॉलोनी में स्टोन चिप्स गिराकर निकले ट्रक को अपराधियों ने लूट लिया। घटना सदर थाना के दिघरा में एनएच-27 की है। ट्रक चालक को मारपीट कर अपराधियों ने 15 हजार रुपये छीन लिये। फिर उसे सड़क पर छोड़ दिया। अपराधी लूटा गया ट्रक लेकर समस्तीपुर की ओर भाग गये। पीड़ित चालक अहियापुर थाना के अकबरपुर निवासी सुधीर कुमार ने सदर थाने में छह अज्ञात के खिलाफ शिकायत की है। बताया है कि वह स्टोन चिप्स गिराकर नारायणपुर मालगोदाम जा रहा था। दिघरा में अचानक तीन बाइक पर सवार छह युवकों ने गाड़ी घेर ली। रुकते ही मारपीट शुरू कर दी और गाड़ी से खींचकर नीचे उतार लिया। पॉकेट से 15 हजार रुपये भी निकाल लिये। जब तक कुछ समझता तब तक एक युवक ट्रक पर चढ़ा और गाड़ी लेकर समस्तीपुर की ओर बढ़ गया...