रामगढ़, जुलाई 15 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। दुलमी प्रखंड जिला परिषद सदस्य प्रीति दीवान मंगलवार को रामगढ़ सदर के नये जिला उपाधीक्षक हरेचन्द्र महतो से मिली। इस दौरान दुलमी प्रखंड क्षेत्र के गरीबों का बेहतर इलाज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि दुलमी प्रखंड क्षेत्र में लगभग 75 हजार आबादी है और प्रखंड बने 15 वर्ष हो चुका है, इसके बावजूद प्रखंड स्तरीय अस्पताल नहीं है। पूरा प्रखंड एएनएम और प्रैक्टिशनर डॉक्टर के भरोसे है। प्रखंड क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा न होने के कारण कई लोग बेहतर इलाज के चलते अपनी जान गवां बैठते हैं। किसी भी गंभीर रोगी को अस्पताल पहुंचाने से पहले ही दम तोड़ देते हैं। दुलमी के लोगों का सदर में बेहतर इलाज और गरीब परिवार को प्राथमिकता मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...