समस्तीपुर, जनवरी 26 -- समस्तीपुर। कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र (131) में उत्कृष्ट प्रशासनिक एवं निर्वाचन कार्यों के लिए समस्तीपुर के सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार को श्रेष्ठ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाची पदाधिकारी के रूप में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पटना स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित गरिमामय समारोह में बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत एवं पटना आयुक्त अनिमेष पाराशर द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के दौरान कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम पूरे बिहार की सभी विधानसभाओं में सबसे पहले घोषित किया गया था, जिससे एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम हुआ। यह उपलब्धि उनकी उत्कृष्ट योजना क्षमता, समयबद्ध कार्यशैली एवं प्रशा...