बदायूं, अगस्त 30 -- बदायूं, संवाददाता। किसानों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग द्वारा लगातार उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापेमारी की जा रही है। अब तक कई उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ गड़बड़ी मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत ने शुक्रवार के लिए सदर एवं उझानी क्षेत्र में उर्वरक एवं बीज की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पांच उर्वरक के नमूने एवं दो बीज के नमूने लिए गये। नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला जाएंगे। प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक विक्रेताओं से कहा है कि निर्धारित दर पर ही उर्वरक की बिक्री करें, कहीं से अगर निर्धारित से अधिक दर किसानों से वसूलने की शिकायत मिलती है तो सीधे संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराय...