सीवान, दिसम्बर 18 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ने बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में 50 बेड वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) भवन का विधिवत शिलान्यास किया। भूतल के अलावे यह दो मंजिला भवन होगा और इस परियोजना पर कुल 23.75 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके पूर्ण होने से जिले के रोगियों को आईसीयू, एचडीयू व आपातकालीन सेवाएं मिल सकेंगी। बताया गया कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक भवन के निर्माण होने के बाद जिले में हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, सड़क दुघर्टना के गंभीर रोगियों को त्वरित इलाज दिया जा सकेगा। त्वरित इलाज मिलने से मरीजों की जान बचाने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाएगी। इसमें वेंटिलेटर, मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑक्सीजन सपोर्ट, कार्डियक मॉनिटर जैसी आधुनिक मशीनों के साथ ही मर...