किशनगंज, जुलाई 18 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम की सफलता के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल में जिंक एवं ओआरएस कोर्नर का उद्घाटन किया गया सदर अस्पताल पर ग्राउंड फ्लोर में स्थापित जिंक एवं ओआरएस कोर्नर का फीता काटकर उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी एवं सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने संयुक्त रूप से किया। गौरतलब हो कि बरसात के मौसम में संक्रामक बीमारियों से बचाव को लेकर जिले में 15 जुलाई से 14 सितंबर तक दस्त नियंत्रण पखवाड़ा और टाइफाइड बुखार से बचाव के लिए पखवाड़ा एवं विशेष अभियान के तहत सदर अस्पताल में जिंक एवं ओआरएस कॉर्नर का स्थापित किया गया।उद्घाटन समारोह में डीपीएम डॉ. मुनाजिम, डीडीए सुमन सिन्हा ,सदर अस्पताल मैनेजर जुले असरफ समेत अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। हर घर दस्त रोकथाम का संदेश: सिविल स...