सहरसा, सितम्बर 14 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में 102 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही। अब तक शासन-प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं किए जाने से कर्मियों में आक्रोश है। हड़ताली कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी जायज मांगों पर जल्द सहमति नहीं बनी तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रखेंगे। संघ के प्रतिनिधि जिवेंद्र ठाकुर ने कहा कि कर्मियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र होगा। वहीं, संघ के सचिव दिलीप कुमार ने आरोप लगाया कि संस्था और राज्य स्वास्थ्य समिति कर्मियों का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि यह दबाव की राजनीति हमें डराने वाली नहीं है, हम हर हाल में अपनी मांगें पूरी करवाकर रहेंगे। हड़ताली कर्मियों ने चार मुख्य मांगें श्रम अधिनियम के तहत वेतन भुगतान, 12 घंटे की बजाय 8 घंटे की ड्यूट...