रांची, जून 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सिविल सर्जन को सभी जरूरी दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करने और मरीजों को दवा की कमी नहीं होने देने का निर्देश दिया है। बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान उपायुक्त ने यह निर्देश दिया। उपायुक्त ने चिकित्सा सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों के प्रति संवेदनशील और तत्पर रहने की हिदायत दी। अस्पताल में स्वच्छता, चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता और स्टाफ की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। यह सुनिश्चित करने को कहा कि सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाएं सभी जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन सदर डॉ प्रभात कुमार, अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी और अन्य संबंधित...