सिमडेगा, जनवरी 15 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर अस्‍पताल स्थित अल्‍ट्रासाउंड सेवा गुरूवार को सुचारु रुप से शुरु हो गई। डीसी कंचन सिंह, डीडीसी दीपाकंर चौधरी ने फीता काटकर और मशीन का स्वीच ऑन कर अल्‍ट्रासाउंड जांच केन्द्र का उदघाटन किया। मौके पर डीसी ने कहा कि जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिले इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अल्‍ट्रासाउंड सेवा शुरू हो जाने से जिले की महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा। मरीजो को अब अल्‍ट्रासाउंड सेवा के लिए रांची या राउरकेला का रूख नहीं करना पड़ेगा। उन्होने कहा कि आने वाले समय में सिमडेगा सदर अस्पताल और कई सुविधाओं उपलब्ध कराया जाएगा। इधर डीसी और डीडीसी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण भी किया और अस्पताल में पहुंचे मरीजो से भी मिलते हुए उनका हाल चाल जाना। डीडीसी दीपांकर चौधरी ने भी सदर अस्पत...