चाईबासा, नवम्बर 19 -- चाईबासा। सदर अस्पताल में आने वाले मरीज को अब चार तलले पर जाने के लिए लिफ्ट का सौगात अस्पताल प्रबंधन द्वारा शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा। यह जानकारी अस्पताल मैनेजर आशीष कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि लिफ्ट के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। लिफ्ट का ट्रायल भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सदर बाजार में तीन और नवनिर्मित अस्पताल भवन में चार लिफ्ट लगाए गए हैं। पिंकु और पुरुष वार्ड को भी चौथे तल्ले पर ले जाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...