बेगुसराय, जून 15 -- बेगूसराय, निज प्र्रतिनिधि। भीषण गर्मी को लेकर रविवार को जिले का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। इससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। अधिक गर्मी को लेकर लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। गर्मी से बचने के लिए आम से लेकर खास, सभी लोग अब एसी या कूलर का उपयोग कर रहे हैं तो अधिकतर किसी तरह जिंदगी जीने को विवश हैं। गर्मी के मौसम में तो सरकारी बाबुओं की मौज ही मौज है। इसका जीता जागता उदाहरण सदर अस्पताल को लिया जा सकता है। ऐसे कई सरकारी कार्यालय भी हैं जिनकी पड़ताल की जरूरत है। सदर अस्पताल की बात की जाए तो सदर अस्तपाल के विभिन्न वार्डों से लेकर कार्यालयों में 106 एसी लगा हुआ है। कार्यालय से लेकर वार्ड में मरीज व चिकित्सक रहें या न रहें लेकिन एसी जरूर चालू रहता है। यहां तक कि सदर अस्पताल परिसर में संचालित जीविका दीदी की...