मधुबनी, सितम्बर 22 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल में रविवार को विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया गया। इससे जुड़े रोगियों व अन्य लोगों को इस बीमारी के बारे में अवगत कराया गया। हर वर्ष अल्जाइमर रोग व डिमेंशिया के अन्य रूपों के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने, इससे जुड़े मिथकों को कम करने एवं इसके लिए शिक्षा और समर्थन को प्रोत्साहित करने के लिए 21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है। सदर अस्पताल के मनोचिकित्सक डा.श्रवण कुमार ने बताया कि अल्जाइमर रोग के बारे में 1906 ई. में पहली बार अल्वैस अल्जाइमर नामक जर्मन मनोचिकित्सक ने बताया था। तबसे अबतक इस क्षेत्र में बहुत शोध हुए हैं और इलाज की संभावनाएं बढी हैं। मानव सभ्यता के निरंतर विकास एवं चिकित्सा विज्ञान के बेहतर समझ के साथ लोगों की आयु बढ़ी हैं, किंतु इसके साथ जीवनशैली से सम्बंधित रोगों ज...