हाजीपुर, जून 8 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में बुजुर्गों के पुराने इमरजेंसी भवन टूटने के साथ विलुप्त हो गया जीरियाट्रिक वार्ड। पुराने भवन में स्थापित 10 बेड का जीरियाट्रिक वार्ड में एक छत के नीचे बुजुर्गों का इलाज हो रहा था। जीरियाट्रिक वार्ड टूटने के बाद नये भवन में वार्ड खोलने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक जीरियाट्रिक वार्ड नहीं खुला। जीरियाट्रिक वार्ड को लेकर वरीय नागरिक सेवा संघ के अध्यक्ष वीरचन्द्र प्रसाद एवं सचिव श्याम सुन्दर प्रसाद ने कहा कि वरीय नागरिकों के लिए जीरियाट्रिक वार्ड स्थापित करने के लिए बार-बार मांग की गई, लेकिन वार्ड नहीं खुला। जीरियाट्रिक वार्ड नहीं खुलने से वरीय नागरिकों को चिकित्सीय परामर्श के लिए काफी कठिनाई होती है। वरीय नागरिक किसी तरह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर ओपीडी में पहुंचते हैं। ओपीडी में मरीज...