छपरा, दिसम्बर 22 -- थाने में परिजनों ने दिया आवेदन छपरा ,हमारे संवाददाता । सदर अस्पताल में बच्चे के इलाज में कोताही व लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने सदर अस्पताल में सोमवार को हो हल्ला किया। मामला टाउन थाना क्षेत्र के दहियावां मोहल्ले का है, जहां के रहने वाले श्रवण कुमार ने ड्यूटी पर चिकित्सक के नहीं रहने का आरोप लगाया। फिर कहा कि महिला नर्स ने यूं ही कह दिया कि बच्चा ठीक है । परिजनों का कहना है कि बार-बार डॉक्टर को बुलाने की मांग की गई, लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया। कुछ ही समय बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हो-हल्ला शुरू कर दिया। श्रवण कुमार ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सदर अस्पताल में स्थिति को ...