बोकारो, अक्टूबर 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि। करीब 15 दिन पहले सदर अस्पताल में भर्ती प्रसूता की सिजेरियन ऑपरेशन के महज दो घंटे बाद हुई मौत के मामले को लेकर शिशु के दादा-दादा साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले। दादा-दादी ने उपायुक्त से शिशु के भरण-पोषण के लिए सहायता की मांग की। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, ताकि शिशु को शीघ्र सरकारी सहायता प्राप्त हो सके। समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 46 मामलों पर सुनवाई की। उपायुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने व लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने क...