कोडरमा, अगस्त 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। हाल के दिनों में कोडरमा सदर अस्पताल में प्रभार को लेकर उपजे विवाद पर डीसी ऋतुराज ने नाराजगी जतायी है। डीसी से सख्त लहजे में दोनों अधिकारियों को चेतावनी दी है कि ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे कोडरमा जिले की बदनामी हो। हिन्दुस्तान से बातचीत के दौरान डीसी ऋतुराज ने कहा कि सदर अस्पताल में उपजे विवाद का हाल के लिए जल्द ही कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी जांच कर जो विवाद है उसका निपटारा करेगी। साथ ही उन्होंने सदर अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों का दो माह से वेतन नहीं मिलने पर अफसोस भी जाहिर की। साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन पर भरोसा रखें। सबकुछ जल्द ही सही और व्यवस्थित कर लिया जाएगा। आपको बताते चलें कि कोडरमा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रंजीत कुमार और जिले के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार क...