सिमडेगा, जनवरी 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा लोगों को नहीं मिल रही है। कहने को तो सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए मशीन वगैरह सब उपलब्ध है। लेकिन मरीजो को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। चिकित्सक नहीं होने के कारण सदर अस्पताल में उपलब्ध अल्ट्रासाउंड का नवीकरण भी नहीं हो पाया है। इसी तरह बीरु स्थित एसबीएमसी अस्पताल में भी चिकित्सक नहीं होने के कारण अल्ट्रासाउंड जांच बंद है। इधर बताया गया कि बहुत जल्द सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच शुरु की जाएगी। जिलेवासी विभागीय अधिकारियो से अल्ट्रासाउंड जांच बहाल करने की मांग की है ताकि गर्भवती महिलाओं को परेशानी न हो। सीएस डॉ सुंदर मोहन सामद ने कहा कि जल्द ही सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच शुरू हो जाएगा। उन्होने बताया कि सभी तैयारियां पुरी हो चुकी है उम...