छपरा, जनवरी 13 -- छपरा सदर अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ नर्सों की भारी कमी 700 से अधिक मरीजों का इलाज आधे संसाधनों के सहारे अस्पताल में स्टाफ नर्स ए ग्रेड का स्वीकृत पद 200 और कार्यरत महज 63 सदर अस्पताल में पैथोलॉजिस्ट व उपाधीक्षक का पद कई वर्षों से रिक्त, नहीं हो पायी पोस्टिंग फोटो 4- छपरा सदर अस्पताल जहां मरीजों का होता है इलाज पेज पांच की लीड छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा सदर अस्पताल में स्वीकृत पदों की तुलना में डॉक्टरों और ग्रेड-ए स्टाफ नर्सों की भारी कमी एक गंभीर समस्या बन चुकी है। हालत यह है कि अस्पताल में प्रतिदिन 700 से अधिक मरीज ओपीडी और इमरजेंसी में इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन उपलब्ध मानव संसाधन स्वीकृत पदों के लगभग आधे ही हैं। इस कमी का सीधा असर न केवल मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है, बल्कि कार्यरत डॉक्टरों ...