मुंगेर, सितम्बर 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल के मुख्य गेट स्थित पुलिस चौकी से शुक्रवार की दोपहर पुलिस जवान नदारद मिले। इस संबंध में सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने कोतवाली थानाध्यक्ष को पुलिस चौकी पर तैनात जवानों के विरूद्ध ड्यूटी से नदारद रहने पर कार्रवाई के लिए पत्र भेजने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर स्थित पुलिस चौकी में 3 जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जहां तीन शिफ्ट में जवान ड्यूटी करते हैं और अस्पताल में बने बैरक में ही रहते हैं। परंतु शुक्रवार की दोपहर पुलिस चौकी पर एक भी जवान तैनात नहीं थे। दरअसल धरहरा थाना की पुलिस द्वारा मारपीट में घायल पिता पुत्र का बयान दर्ज करने डीएसपी सदर कोतवाली थानाध्यक्ष के साथ सदर अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में घायलों की खोज के दौरान डीएसपी की न...