कोडरमा, दिसम्बर 15 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सदर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं से ठगी करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सरकारी योजना का झांसा देकर प्रसूति के लिए भर्ती महिलाओं से अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब मरीजों और उनके परिजनों ने एक महिला और एक पुरुष को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए महिला व पुरुष की पहचान झुमरी तिलैया निवासी संकी कुमारी और उनके पति नरेश कुमार के रूप में की गई है। रविवार को सदर अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती गर्भवती महिलाओं ने आरोप लगाया कि दोनों उनके पास पहुंचे और प्रत्येक महिला से 500-500 रुपये जमा करने को कहा। महिलाओं के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि सरकार की एक नई योजना आई है, जिसके तहत यदि महिला बच्ची को जन्म देती है तो उसके खाते में 15 हजार...