सीतामढ़ी, दिसम्बर 29 -- शिवहर। जिले में स्वास्थ्य विभाग वर्ष 2025 में कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल नहीं कर सका। सदर अस्पताल में सुविधाओं की कमी से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वर्ष 2025 में भी सदर अस्पताल को स्थायी अधीक्षक नहीं मिल सका। साथ ही सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक का प्रभार भी समाप्त कर दिया गया। पिछले चार वर्षो से अधिक समय से सदर अस्पताल में अधीक्षक का पद खाली पड़ा है। अधीक्षक का प्रभार सीएस संभाल रहे है। अधीक्षक के अभाव में अस्पताल के व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में कठिनाई होती रही है। जल निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण जल जमाव की समस्या से सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीज सालों भर गंदगी व जल जमाव से जूझते रहे। इसके अलावा लाखों की लागत से बना अस्पताल का लिफ्ट भी खराब होने के बाद नहीं बन सका। इसी तरह बंद पड़ा...