कटिहार, अगस्त 28 -- कटिहार, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में इलाज को पहुंचे जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। इससे मृतका के परिजन आक्रोशित हो गए और और मृतका के शव को मातृत्व शिशु अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने रखकर जमकर बवाल काटा। आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के कार्यालय में पहुंचकर भी हंगामा किया। साथ ही उनसे सख्त कार्रवाई करने की मांग की। घटना की सूचना पर नगर थाना से पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया। इधर सिविल सर्जन ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है तथा तैनात नर्स को अस्पताल से हटाने का निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना की जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाए गए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दो अलग-अलग जांच टीम का किया गठन सिविल सर्जन ने कहा कि दो अलग-...