औरंगाबाद, जनवरी 22 -- सदर अस्पताल में गुरुवार की दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब जांच कराने आई एक गर्भवती महिला के 1400 रुपये चोरी हो गए। पीड़िता की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली शरीफ निवासी कुंदन कुमार की पत्नी रेणु कुमारी के रूप में हुई है। पीड़िता ने बताया कि वह गर्भवती है और गोद में बच्चे तथा एक प्लास्टिक में कागजात व 1400 रुपये लेकर जांच के लिए कतार में खड़ी थी। इसी दौरान किसी ने उसके रुपये निकाल लिए। शोर मचाने पर उसने रिसीयप थाना क्षेत्र के नोनिया बिगहा गांव निवासी अभिषेक कुमार की पत्नी मनीषा कुमारी को चाबी फेंकते हुए देखा और चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी। सूचना पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन को अवगत कराया। उपाधीक्षक कक्ष में लगे स्क्रीन पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। पूछताछ के दौरान...