चतरा, अक्टूबर 11 -- चतरा, विधि संवाददाता। चतरा सदर अस्पताल में गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के तत्वावधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला सत्र न्यायाधीश शंभू लाल साव के मार्गदर्शन और जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव तारकेश्वर दास के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सत्र न्यायाधीश शंभू लाल साव ने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों से सजग रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर ही आप पूर्ण रूप से शारीरिक स्वस्थ रह सकते हैं। साथ ही तनाव मुक्त जीवन व्यतीत कर ही अपना अपेक्षित विकास कर सकते हैं। उन्होंने विश्व मानसिक स्वा...