समस्तीपुर, दिसम्बर 28 -- समस्तीपुर, निप्र। जिले में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट के बीच आम जनजीवन बेहाल है। सबसे चिंताजनक स्थिति समस्तीपुर सदर अस्पताल की है, जहां ठंड से बचाव के स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावे धरातल पर खोखले साबित हो रहे हैं। अस्पताल के अधिकांश वार्डों में अब तक हीटर की व्यवस्था नहीं की गई है, जहां हीटर लगा भी है वहां हीटर बंद है। अस्पताल में इलाजरत मरीज और उनके परिजन कड़ाके की ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। मरीजों का कहना है कि रात के समय ठंड और बढ़ जाती है। अस्पताल की ओर से जो कंबल उपलब्ध कराए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...