सीतामढ़ी, जनवरी 14 -- सीतामढ़ी। मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने सदर अस्पताल सीतामढ़ी के बाह्य रोगी विभाग की औचक जांच की। जांच के दौरान कई वार्ड और विभागों में गंभीर अनियमितता सामने आई। रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिससे मरीजों को इलाज में भारी परेशानी उठानी पड़ी। जांच में दंत विभाग, हड्डी रोग विभाग तथा आंख एवं कान-नाक-गला विभाग के कुल चार चिकित्सक और तीन नर्स ड्यूटी से गायब पाए गए। सिविल सर्जन ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए संबंधित सभी कर्मियों का मंगलवार का वेतन अवरुद्ध कर दिया और उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है। जारी आदेश के अनुसार दंत बाह्य रोगी विभाग से अनुपस्थित चिकित्सक डॉ. रवि शेखर और नर्स अनामिका, हड्डी रोग विभाग से डॉ. निशांत सौरभ और नर्स रितु कुम...