गढ़वा, अगस्त 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही चरम पर है। आए दिन चिकित्सक ओपीडी या इमर्जेंसी से गायब रहते हैं या फिर देर से पहुंचते हैं। उपायुक्त द्वारा रात्रिकालीन इमर्जेंसी का औचक निरीक्षण करने की व्यवस्था का भी कोई असर नहीं दिख रहा है। खासकर, रात में गाइनी विभाग में तो चिकित्सकों के गायब होने का मामला थमता नहीं दिख रहा है। गुरुवार को भी सदर अस्पताल में दोपहर 12 से तीन बजे की इमर्जेंसी ड्यूटी से चिकित्सक पहले ही चले गए। वहीं शाम तीन से पांच बजे तक चलने वाले सायंकालीन ओपीडी में करीब 40 मिनट देर से चिकित्सक आए। करीब एक घंटे तक सदर अस्पताल के चिकित्सक विहीन रहने के कारण मरीजों के सब्र का बांध टूट गया और वह हंगामा करने लगे। उस दौरान मेराल से आई एक गर्भवती महिला दर्द से परेशान रही। गाइनी ओपीडी में चिकित्सक के नहीं...