औरंगाबाद, अगस्त 24 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर अस्पताल, औरंगाबाद में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए माइनर ऑपरेशन थियेटर का स्थान बदल दिया गया है। अब इस ओटी को कमरा नंबर 29 में शिफ्ट किया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि पहले दुर्घटनाग्रस्त मरीजों का उपचार कमरा नंबर-1 में किया जाता था, जबकि बगल के कमरा नंबर-6 में ओपीडी चलती थी। इससे वहां हमेशा भीड़-भाड़ की स्थिति बनी रहती थी। गंभीर रूप से घायल मरीजों को स्ट्रेचर पर ले जाने में भी दिक्कतें आती थीं। अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला ने कहा कि स्थान परिवर्तन से मरीजों को अब भीड़ से निजात मिलेगी। एंबुलेंस से उतरने के बाद मरीज सीधे माइनर ओटी तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा ओपीडी में भी भीड़ का दबाव कम होगा जिससे चिकित्सकों को इलाज में आसानी होगी। नई व्यवस्था से अस्पताल कर्...