हाजीपुर, दिसम्बर 31 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर अस्पताल परिसर में एक नाबालिग पर ई-रिक्शा चोरी का आरोप लगा स्वास्थ्य कर्मी, सुरक्षा गार्ड एवं स्थानीय लोगों ने मारपीट की। नाबालिग को लाठी, डंडे, रॉड, लात, घुसा से परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। इस दौरान सदर अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर नाबालिग को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में इलाज कराया। नाबालिग बिदुपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर का रहने वाला बताया गया, फिलहाल वह अपने ननिहाल नगर थाना क्षेत्र के महिला कालेज के निकट रहता है। मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल परिसर में खड़ी एक ई-रिक्शा पर नाबालिग जा कर बैठ गया। सुरक्षा कर्मी एवं स्थानीय लोगों को शक हुआ कि यह ई रिक्शा चोरी करने आया है,इसके बाद उसके साथ मारप...