खगडि़या, मई 29 -- खगड़िया । नगर संवाददाता हिन्दुस्तान में गत 17 मई को प्रकाशित सदर अस्पताल परिसर में पानी जमा होने से लोग परेशान शीर्षक खबर पर संज्ञान लिया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के निकट काफी दिनों से जमे पानी को बुधवार को नगर परिषद के टैंकर के माध्यम से हटवाया गया। उल्लेखनीय है हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद सदर अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और कार्य योजना तैयार कर नगर परिषद से टैंकर मंगवाकर जमे पानी को हटवाया गया। बताया जा रहा है कि यहां पर जलजमाव के कारण सदर अस्पताल के इमरजेंसी के बाहर फर्श पर काई जमा हो गया था और पानी भी दुर्गंध दे रहा था। जिससे संक्रमण के आसार बढ़ गए थे। वहीं बदबू से यहां पर इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हिन्दुस्तान में प्रकाशि...