खगडि़या, दिसम्बर 27 -- खगड़िय । नगर संवाददाता अब सदर अस्पताल में भी गंभीर मरीजों का इलाज हो पाएगा। गंभीर मरीजों को रेफर करने से अब मुक्ति मिलेगी। इसके लिए सदर अस्पताल प्रशासन अब दस बेड का आईसीयू का संचालन शुरु किया जाएगा। जिससे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी मरीजों का भी समुचित इलाज हो पाएगा और वेंटीलेटर की भी यहां सुविधा मिल पाएगी।लंबे इंतजार केबाद सदर अस्पताल में आईसीयू का संचालन शुरु हो रहा है। क्या क्या होगी सुविधा : सदर अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार ने बताया कि आईसीयू वार्ड में सभी दस बेडों पर सेक्शन मशीन की सुविधा होगी। वहीं वेंटीलेटर, ऑक्सीजन आपूर्ति की भी सुविधा मिलेगी। जबकि आईसीयू में सभी प्रकार के लाइफ सेविंग दवा भी उपलब्ध होगा। जिससे मरीजों को इलाज में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। स्टाफ नर्स को दिया जा चुका है ट्रेनिंग:...