मधुबनी, दिसम्बर 27 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। कड़ाके के ठंढ़ पर रही है। शीतलहर जारी है। ऐसे में सदर अस्पताल में भी भर्ती मरीज व परिजनों की पूस की सर्द रात नहीं कट पा रही हैं। ठंड की वजह से मरीज व परिजन बेहाल है। खासकर एसएनसीयू में भर्ती नवजात के परिजनों को बुरा हाल है। उन्हें चारों तरफ से खुले प्रतीक्षालय में दिन-रात बिताने की मजबूरी है। शनिवार को भी एसएनसीयू में करीब 28 नवजात भर्ती थे। नवजात के साथ उनकी मां के अलावा एक और महिलाएं साथ में इस ठंड में रहती हैं। कुल मिलाकर प्रतिदिन करीब 50 से अधिक नवजात के परिजन सर्द व हाड़ कंपाने वाली ठंड में खुले में रात बिताने को मजबूर हैं। प्रतीक्षालय में चारों तरफ से खुली हवाएं परिजनों की परेशानी बढ़ा रही है। प्रतीक्षालय में कंबल के नीचे दुबककर बैठी मधवापुर की रेवती देवी बताती हैं कि उनका घर का एक नवजात ...