धनबाद, दिसम्बर 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सदर अस्पताल में जल्द कंगारू मदर केयर यूनिट (केएमयू) की स्थापना होने जा रही है। यह यूनिट कुपोषण उपचार केंद्र भवन में बनाई जाएगी। इसमें कम वजन वाले और समय से पहले जन्मे नवजात शिशुओं की विशेष देखभाल की जाएगी। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद ने बताया कि इस यूनिट के शुरू होने से धनबाद में नवजात स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिलेगी और नाजुक बच्चों के इलाज में महत्वपूर्ण सुधार होगा। इसका उद्देश्य शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। डॉ प्रसाद के अनुसार कंगारू मदर केयर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी अनुशंसित एक अत्यधिक प्रभावी तकनीक है। इसमें नवजात शिशु को उसकी मां के सीने से लगाकर त्वचा से त्वचा संपर्क में रखा जाता है। यह तरीका कंगारू के बच्चे को अपनी थैली में रखने की प्रणाली से प्रेरित है। इसलिए...