चाईबासा, अगस्त 27 -- चाईबासा। सदर अस्पताल परिसर में चल रहे डायलिसिस सेंटर को सदर अस्पताल प्रबंधन ने मंगलवार को अपने कब्जे में लिया। दिल्ली की संस्था डीसीडीसी द्वारा डायलिसिस सेंटर को चलाया जा रहा था। लेकिन डॉक्टर, टेक्नीशियन और कर्मचारियो के अभाव में यह लगभग 1 साल से बंद पड़ा था। इससे यहां के रोगियों को डायलिसिस कराने में काफी परेशानी हो रही थी। सिविल सर्जन डॉक्टर सुशांतो कुमार मांझी को जब इसकी जानकारी मिली तो तुरंत जिले के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसे सदर अस्पताल प्रबंधन को अपने अधीन करने को कहा गया। मंगलवार को सदर अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार के समक्ष डायलिसिस सेंटर का ताला खोला गया। बताया जा रहा है कि उक्त सेंटर को हंस नामक संस्था चलाने को तैयार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...