मोतिहारी, दिसम्बर 28 -- मोतिहारी। ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। उस पर पछुआ हवा का प्रकोप है। सदर अस्पताल परिसर में दिन में मरीज के लिए कोई अलाव की व्यवस्था नहीं है। जबकि अस्पताल में अमूमन पंद्रह सौ मरीज दिखाने आते हैं, जिसमें बच्चे महिला से लेकर बुजुर्ग भी हैं। कई मरीजों के पास गर्म कपड़े नहीं हैं। ऐसे में सदर अस्पताल के खुले परिसर में परेशानी से लेकर ठंड लगने का खतरा बना हुआ है। बताते हैं ठंड से बचाव के लिए डॉक्टर के चैंबर में हीटर जल रहा है और बाहर मरीज ठंड से सिकुड़ रहे हैं। सदर अस्पताल के मदर चाइल्ड केयर यूनिट में दिखाने आई मंजू देवी बताती हैं कि वे गर्भवती हैं। चेकअप के लिए आयी हैं। मगर यहां तो ठंड से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। बचाव के लिए डॉक्टर व स्टॉफ अपने चैंबर में हीटर लगाए हुए हैं । मरीज ठंड से बदहाल हैं। सपना कुमारी बताती ह...