लखीसराय, जनवरी 16 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल का इंट्री गेट स्थित मुख्य सड़क सहित परिसर निजी एंबुलेंस, ऑटो एवं ई-रिक्शा सहित अन्य निजी वाहन का अस्थाई स्टैंड बन गया है। एंट्री गेट पर ई-रिक्शा व ऑटो चालक की मनमानी के कारण मरीज, परिजन व सदर अस्पताल के साथ परिसर स्थित अन्य विभागीय कार्यालय में मरीज, परिजन व स्वास्थ्य कर्मी को आवागमन में परेशानी होता है। जबकि परिसर में निजी वाहन चालक शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से इलाज के लिए आने वाले मरीज को सरकारी अव्यवस्था का हवाला देकर निजी अस्पताल ले जाने को लेकर एक्टिव रहते हैं। विशेष रूप से चालक लेबर एवं इमरजेंसी वार्ड के मरीज को बहला फुसला कर निजी अस्पताल ले जाते हैं। मरीज को निजी अस्पताल ले जाने के लिए चालक संबंधित वार्ड के स्वास्थ्य कर्मी के भी संपर्क में रहते हैं। ज्ञात हो सद...